न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 33 हजार 610 हो गई है, इसमें 8 हजार 373 लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र और गुजरात में भी बीमारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही दिल्ली में बीते 24 घंटे में करीब 76 नए मामले सामने आए। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।
महाराष्ट्र में संख्या 10 हजार के पार
कोरोना से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संख्या बढकर दस हजार के पार पहुंच गई है।राज्य में पिछले 24 घंटे में 583 नए केस सामने आए हैं।जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 10,498 हो गए हैं, जबकि अब तक 459 लोगों की जान जा चुकी है। मुंबई में संक्रमित की संख्या 7061 पहुंच गई है।
आजादपुर मंडी में 15 लोग कोरोना संक्रमित
एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर धीरे-धीरे कोरोना वाली मंडीमें तब्दील होती जा रही है। दिल्ली के आजादपुर मंडी से करीब एक हफ्ते पहले एक व्यापारी के कोरोना संक्रमण की खबर आई। इसके बाद मंडी में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11 हो गई। बीते दिन यहाँ चार नए केस सामने आए हैं, जिसके साथ ही मंडी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 तक पहुंच गई है।
148 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव
वहीं पंजाब में कोरोना ने अमरिंदर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है।महाराष्ट्र के नांदेड़ के श्री हजूर साहिब गुरूद्वारे से पंजाब लाए गए करीब तीन हजार श्रद्धालुओं को वापस पंजाब लाया जा चुका है, इसमें से अब तक 148 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। पंजाब में ये पहली बार है कि जब एक दिन के अंदर 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
हरियाणा ने सील किया गुरुग्राम बॉर्डर
कोरोना से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद के बाद अब गुरुग्राम बॉर्डर को सील करने का फैसला किया गया है।आज यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सील कर दिया जाएगा। सिर्फ उन लोगों के पास आने-जाने की अनुमति होगी, जिनके पास गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया ‘पास’ होगा।