न्यूज़ डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस नर्गिस फाखरी लॉक डाउन की वजह से केलिफोर्निया में फंसी हुई है। इस लॉकडाउन में सभी अपनी अपनी तरह से समय बिताते नजर आ रहे हैं। दरअसल नर्गिस फाखरी की थ्रोबैक तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वो फूलों के बगीचे में एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नर्गिस की ये तस्वीरें कैलिफोर्निया स्थित एंटीलोप वैली के पॉपी रिजर्व की हैं। यहां नरगिस फूलों के बीच काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नर्गिस ने कैप्शन भी लिखा। उन्होंने लिखा कि, प्रकृति ही दवा है. साथ ही उन्होंने डे-ट्रिप भी मेंशन किया है।
जाहिर है कि इस समय नरगिस कैलिफोर्निया में फंसी हैं। पिछले कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर लॉकडाउन में अपने वीडियोज शेयर कर रही थीं।
इन वीडियोज में उन्होंने घर के सारे काम करते हुए अपनी परेशानी भी शेयर की थी। हालांकि उनके फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है और वो ये हैं कि नर्गिस ने टिक टॉक पर भी एंट्री कर ली है।
टिक टॉक वीडियो में नरगिस कलरफुल बाल में दिखाई दे रही हैं। उनके एक वीडियो में वे फ्रिज में बार-बार झांकती देखी जा सकती हैं।
गौरतलब है कि पिछली बार नरगिस को फिल्म अमावस में देखा गया था। जोकि एक हॉरर थ्रिलर मूवी है। इसके अलावा बैंजो, हाउसफुल 3 में भी नरगिस काम कर चुकी हैं।