स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के 10 लाख मजदूरों को निकालकर उनके घरों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया है ।
योगी के इस कदम की कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने तारीफ की है। बता दें कि काफी समय से प्रियंका गांधी वाड्रा इस मामले को उठा रही थी। उन्होंने पिछले दिनों एक वीडियो सन्देश जारी किया था। इस वीडियो में उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रवासी मजदूरों के लिए भावुक अपील की थीं। प्रियंका ने वीडियो में बताया था कि यूपी के प्रवासी मजदूर जोकि अलग अलग प्रदेशों में फंसे हुए हैं उनसे बात की है।
अब योगी ने विभिन्न राज्यों में फंसे 10 लाख मजदूरों को वापस लाने की बात कही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि अन्य राज्यों में फंसे यूपी के कुछ मजदूरों को वापस लाने की पहल पर उप्र सरकार को साधुवाद। हम लगातार इस मुद्दे पर ज़ोर दे रहे हैं और यह उस दिशा में एक सार्थक कदम है। इसे पूरी तरह से सफल होने के लिए बाकी मजदूरों के लौटने के लिए भी योजना बनानी जरूरी है।
अन्य राज्यों में फँसे यूपी के कुछ मजदूरों को वापस लाने की पहल पर उप्र सरकार को साधुवाद। हम लगातार इस मुद्दे पर ज़ोर दे रहे हैं और यह उस दिशा में एक सार्थक कदम है।
इसे पूरी तरह से सफल होने के लिए बाकी मजदूरों के लौटने के लिए भी योजना बनानी जरूरी है।
अगर इसी तरह सकारात्मक.. 1/2 https://t.co/k2skJaUbLR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 24, 2020
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने टीम-11 की बैठक में अधिकारियों से कहा कि दूसरे राज्यों में काम करने के लिए गए मजदूर लॉक डाउन की वजह से परेशान हैं। काम धंधा बंद हो जाने की वजह से वह अपने घरों को लौटना चाहते हैं लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोगों की वापसी भी एक बड़ी चुनौती है ।