प्रमुख संवाददाता
नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश में 4 लाख 49 हज़ार 810 कोरोना टेस्ट किये गए हैं। आईसीएमआर की देखरेख में 210 प्रयोगशालाओं में कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 18 हज़ार 601 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।
ये भी पढ़े: वेंटीलेटर पर आ गई कनपुरिया लेदर इंडस्ट्री
देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहे कोरोना के इलाज की वजह से अब तक 3252 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को भी जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1336 कोरोना संक्रमित मरीज़ अस्पतालों में भर्ती कराये गए। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की खबर के बीच अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 705 लोग स्वस्थ्य हुए हैं।
ये भी पढ़े: समंदर में भटक रहे इन लाखों मछुआरों की सुध कौन लेगा ?
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पिछले 28 दिन से एक भी नया केस सामने नहीं आया है। इसके अलावा देश के 61 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया केस सामने नहीं आया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश विभिन्न फ्रंट पर लड़ रहा है। पहली लड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की है। दूसरी लड़ाई ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट कराने की है। एक लड़ाई लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने की है।
ये भी पढ़े: नौकरियां बचाने के लिए ट्रंप का ऐलान- अमेरिका में नये लोगों…