न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षाओं की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ गयी है। पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षाएं अब 14 व 15 जून को कराने की तैयारी है। इससे पहले भी दो बार परीक्षाओं की तारीख बदली जा चुकी है।
प्राविधिक शिक्षा अधिकारियों की मंत्री और प्रमुख सचिव के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। अधिकारियों ने इसको लेकर सूचना जारी करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में किराये पर रहते है तो जान ले ये जरुरी बात
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव एस.के वैश्य के मुताबिक पहले प्रवेश परीक्षा 26 व 27 अप्रैल को होनी थी, लेकिन 24 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन लॉक डाउन के चलते परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 31 मई व एक जून कर दी गयी थी। लेकिन, लॉक डाउन 2 के 15 अप्रैल से तीन मई तक बढ़ा देने के चलते संयुक्त प्रवेश परीक्षा को दोबारा तिथि बदलने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़े: पोलैंड में छाते लेकर घर से क्यों निकल रही हैं महिलाएं
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद अधिकारियों की मानें तो कोरोना वायरस और लॉक डाउन की स्थितियों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। तीन मई तक स्थितियां दुरुस्त न हुई तो परीक्षा की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।
परिषद अधिकारियों ने कहा कि इस बार प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम 15 सितंबर तक जा सकता है। ऐसे में नया सत्र भी देर से शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि तीन मई तक लॉक डाउन की घोषणा के चलते अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे।
वहीं लॉक डाउन से अभी तक करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थियों के ही आवेदन आये हैं। लॉक डाउन के चलते कई परीक्षाएं और छात्रों के परिणाम अटक गए हैं। ऐसे में समय बढ़ने से छात्रों को समय मिलेगा और वो आवेदन कर पाएंगे।
लॉकडाउन के चलते अब प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी ज्यादा समय दिया जा रहा है। पहले लॉक डाउन के बाद अभ्यर्थियों को 30 अप्रैल तक आवेदन भरने थे, लेकिन अब अभ्यर्थी 11 मई तक आवेदन कर सकेंगे।
ये भी पढ़े: कोरोना : लोवर मिडिल क्लास पर गंभीर संकट