स्पेशल डेस्क
कोल्लम। कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वजह कई लोगों को अच्छी-खासी परेशानी भी उठानी पड़ रही है।
अभी कुछ दिन पूर्व बिहार में सडक़ पर एक मां गोद में तीन साल के बच्चे की लाश लेकर रोती बिलकती और बदहवास हालात में मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही थी लेकिन उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया। देशभर में लॉकडाउन के दौरान कई ऐसी कई तस्वीरें देखने को भी मिल रहे हैं, जिन्हें देखकर दिल रो पड़ता है।
अब इसी तरह की घटना कोल्लम में देखने को मिली जब एक बेटा लॉकडाउन की वजह से अपने बीमार पिता को गोद में उठाकर घंटों पैदल चलता रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूरा मामला केरल के पुनालूर का बताया जा रहा है। यहां पर एक बेटा अपने 65 साल के बीमार पिता को अस्पाताल से वापस घर ऑटो से लेकर आ रहा था लेकिन रास्ते में पुलिस ने साफ कहा कि लॉकडाउन में ऑटो नहीं जा सकता है।
इतना ही नहीं पुलिस ने कहा कि इस वजह से आपको पैदा जाना पड़ेगा। इस दौरान बेटे ने अपने पिता की बीमारी को बताया और डॉक्टर का पर्चा भी दिखाया लेकिन पुलिस वालों ने आगे नहीं जाने दिया।
इसके बाद लाचार और मजबूर बेटे ने अपने पिता को गोद में उठाकर पैदल चलने पर मजबूर हो गया। इस पूरी घटना वीडियो का सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि कोरोना वायरस लगातार देश में अपनी जड़े मजबूत कर रहा है। बात अगर केरल की जाये तो यहां पर 387 लोग कोरोना की चपेट में है। बता दें कि केरल में सबसे पहले कोरोना का मरीज मिला था।