लखनऊ। देश इस समय कोविड-19 की महामारी से लड़ रहा है। इससे लड़ने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा सरकार को आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस आपदा की घड़ी में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास एवं महासचिव डा.आनन्देश्वर पांडेय ने मुख्य मंत्री समय मांगा है जिससे कि उनसे मिलकर उन्हें सहयोग राशि का चेक सौंपा जा सके।
इसके अलावा एसोसिएशन ने अपने सभी राज्य खेल संघों एवं जिला ओलंपिक संघ से अनुरोध किया है कि वे अपने स्तर से खिलाड़ियों के संपर्क में रहें। यदि धनाभाव में किसी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो उसका निदान करे।
यदि इसमें यूपी ओलंपिक एसोसिएशन से किसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा हो तो निःसंकोच महासचिव डा.आनंदेश्वर पांडेय जी से संपर्क करें जिससे उनकी सहायता की जा सके।