स्पेशल डेस्क
भोपाल। कोरोना वायरस का कहर बढ़ रहा है लेकिन लोग लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं और भीड़ जमा कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कर्मियों के दल पर इंदौर में हुई पथराव की घटना प्रकाश में आ चुकी है लेकिन एक बार कुछ इसी तरह की घटना सामने आ रही है।
दरअसल भोपाल में पुलिस पर उस समय हमला किया गया जब लॉकडाउन को पालन कराने के लिए पहुंची थी। पूरी घटना सोमवार रात की है जब रात दस बजे तलैया थानांतर्गत इस्लामनगर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस की एक छोटी टीम वहां पर पहुंची थी।
मौके पर पुलिस पर दो हिस्ट्रीशीटरों शाहिद कबूतर एवं मोहसिन कचौड़ी सहित करीब 20 लोगों ने चाकुओं, डंडों एवं पत्थरों से जोरदार हमला कर दिया।
हमला इतना खतरनाक था कि दो पुलिसकर्मियों पर चाकू से गोद कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घायल पुलिसकर्मियों का नाम लक्ष्मण यादव एवं सतीश कुमार बताया जा रहा है।
उधर इस घटना मुख्यमंत्री शिवराज ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने साफ कर दिया है इन गुंडों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
तलैया पुलिस थाना के अनुसार भोपाल में लॉकडाउन है लेकिन थानांतर्गत इस्लामनगर में भीड़ को हटाने के लिए कहा गया था लेकिन इस दौरान पुलिस पर हमला बोल दिया गया है। पुलिस पर हमला कर मौके से आरोपी फरार हो गए है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।