न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में एक चाय वाले के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से हडकंप मच गया। दरअसल ये चाय वाला बांद्रा के कलानगर इलाके में मातोश्री के पास पाया गया हैं। इस दुकान पर महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर पर तैनात सिक्युरिटी के 150 जवान चाय पीने जाते थे। इसके बाद इन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र में हालात दिन पर दिन बेकाबू होते जा रहे हैं। आये दिन यहां संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं। अब मातोश्री के पास चाय वाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरे इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है। साथ ही इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया।
बीते दिन यानी सोमवार को महाराष्ट्र में 120 मामले सामने आये थे। इनमें 68 मुंबई और 41 पुणे के हैं। बाकी सतारा, वसई-विरार और अन्य जगहों के हैं। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 868 पर पहुंच गया है। जबकि अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है
वहीं उद्धव के घर पर लगी सिक्यूरिटी के 150 जवानो का कोरोना टेस्ट किया जाना अभी बाकी है। सभी के सैंपलों को ले लिया गया है। इसके अलावा चाय वाले के सम्पर्क में आये सभी लोगों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला
दरअसल, मातोश्री के ठीक सामने चाय बेचने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इस महिला की दुकान पर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आने वाले आम मुंबई के लोग भी आते थे। साथ ही मातोश्री की सुरक्षा में लगे मुंबई पुलिस के जवान भी आते जाते थे। ऐसे में खास बात ये है कि चाय की दुकान के जरिए कोरोना वायरस कहीं और लोगों तक ना पहुंच गया हो।
मातोश्री के पास कोरोना वायरस के मिलने की खबर पूरे मुंबई में चंद मिनटों में फ़ैल गई। खबर फैलते ही आनन-फानन में बीएमसी का अमला मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके में फॉगिंग की गई। इसके बाद अत्याधुनिक मशीनों के जरिए पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन किया गया। फिलहाल इस जगह को सील कर दिया गया है।
फिल्म प्रोडूसर की बेटी मिली कोरोना पॉजिटिव
वहीं दूसरी तरफ फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दो बेटियां जोया और शजा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। दोनों को नानावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। इसके साथ ही परिवार के बाकी सदस्यों को क्वारंटीन करके सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं।