Friday - 1 November 2024 - 10:06 AM

योगी ने मांगा 9 मिनट और ट्वीट में सोशल डिस्टेंसिंग का ऐसे रखा ख्याल

स्पेशल डेस्क

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है। चीन से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है। यूरोप के देशों के बाद अब भारत में भी इसका कहर अच्छा-खासा देखने को मिल रहा है। ऐसे में पूरे भारत में लॉकडाउन लगाया गया है।

उधर पीएम मोदी ने रविवार को पूरे देश से खास अपील की है। पीएम मोदी ने ताली और थाली के बाद इस बार मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया है।

पीएम की अपील के अनुसार आज आज रात नौ बजे, नौ मिनट के लिए पूरी जनता अपने दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती, टार्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुट होने का संदेश देने के लिए कहा गया है।

उधर पीएम मोदी की अपील का योगी ने समर्थन करते हुए बेहद खास अंदाज में ट्वीट किया है और लिखा है कि टुडे नाइन पीएम नाइन मिनट को अंग्रेजी में कुछ यूं लिखा है। योगी के इस ट्वीट पर गौर करे तो उन्होंने इन शब्दों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का भी संदेश दे डाला है। योगी के ट्वीट को इस अंदाज से पेश किया है :
टुडे
नाइन पीएम
नाइन मिनट

T O D A Y 
N i n e  P M 
N i n e  M i n u t e

#9pm9minute

बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में अब तक तीन लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है। उत्तर प्रदेश में रविवार को 16 नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें 15 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 264 हो गई है। इसमें 123 मरीज ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात से लौटेे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com