स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। आलम तो यह है कि पूरा विश्व इस समय कोरोना वारयस की वजह से थम गया है। कोरोना से बचना के लिए लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। उधर कोरोना वायरस से बचने के लिए पीएम मोदी लगातार कड़े कदम उठा रहे हैं। पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है।
दूसरी ओर कोरोना के मरीजों की सेवा के लिए कुछ लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पीएम मोदी ने ऐसे लोगों के सम्मान के लिए ताली और थाली के बाद इस बार मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया है।
पीएम मोदी इस अपील पर भारतीय खेल जगत का समर्थन मिल रहा है। विराट कोहली से लेकर बजरंग पूनिया ने पीएम के इस कदम का समर्थन किया है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पीएम के इस कदम को लेकर खास संदेश दिया है और ट्वीट करके लिखा है कि स्टेडियम की ताकत उसके फैंस हैं, और भारत की ताकत उसके लोग, आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए। चलिए दुनिया को दिखाते हैं कि हम एक हैं. अपने हेल्थ वॉरियर को दिखाते हैं कि हम उनके पीछे खड़े हैं। टीम इंडिया।
The power of the stadium is in its fans.
The spirit of India is in its people.Tonight 9pm for 9min
Let’s show the world, we stand as ONE.
Let’s show our Health Warriors,
We stand behind them.
Team India – IGNITED.@narendramodi @PMOIndia— Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020
That feeling of every fan shining their phone’s flashlight & bursting into applause & cheer when we deliver a knockout performance, is unparalleled! @BCCI
Team India, let’s hit this virus out of the park!
April 5, 9 PM, 9 minutesShow your support!@narendramodi
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) April 4, 2020
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर टूट रहा है। भारत में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं। देशभर में पिछले 12 घंटे में 320 नए केस सामने आए हैं, जिससे रविवार को यह आंकड़ा बढक़र 3374 हो गया। ऐसे में इसका असर पूरी दुनिया में पड़ रहा है। खेलों पर इस समय पूरी तरह से ब्रेक लगा हुआ है।