Friday - 1 November 2024 - 9:07 PM

कोरोना पॉजिटिव पाए गए CRPF के एक ऑफिसर, क्वारंटाइन में गए डीजी

न्‍यूज डेस्‍क

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के प्रमुख एपी माहेश्वरी ने अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने के कारण खुद को क्वारनटाइन किया है। 2 दिन पहले सीआरपीएफ में तैनात डॉक्टर के पद पर एक अधिकारी को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने यह कदम उठाया, क्योंकि ऐसी आशंका है कि पीड़ित कर्मी के संपर्क में आए कुछ लोगों से उनका भी संपर्क हो सकता है। डीजी की सेल्फ क्‍वारंटाइन की अवधि आज शाम से शुरू हुई है।

सीआरपीएफ के सीएमओ जो दिल्ली के साकेत में ऑफिसर्स के मेस में रह रहे थे, वह गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। करीब 40 जवान जो सीएमओ के संपर्क में आए थे उन सभी से कहा गया है कि वे क्वारंटाइन में जाए।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मोसेस दिनाकरण ने बताया, ‘‘सीआरपीएफ का एक अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. उस अधिकारी के संपर्क में आने वाले कर्मचारी पृथक वास में चले गए हैं। सीआरपीएफ महानिदेशक अप्रत्यक्ष रूप से उस अधिकारी के संपर्क में आए थे और तय दिशानिर्देशों के तहत वह पृथक वास में हैं।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के प्रमुख दिशानिर्देश के तहत पृथक वास में हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई सहित विभिन्न परिचालन मामले में अपने अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।

बता दें कि दिल्ली में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि डॉक्टर को हरियाणा के झज्जर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है।

बताते चले कि संक्रमित डॉक्‍टर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रैंक के हैं। वह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक (मेडिकल) के कार्यालय में पदस्थ हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डॉक्टर को संक्रमण कैसे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में सीआरपीएफ के एक ट्रांजिट मेस में रह रहे थे। मेस में मौजूद अन्य लोगों को पृथक कर दिया गया है।

दूसरी ओर तेजी से कोरोना वायरस फैलने के बीच इंडियन एयरफोर्स ने अपने तीन लोगों को आइसोलेशन में रखा है। दरअसल, एक सार्जन्ट निजामुद्दीन एरिया में गए थे, जहां पर पिछले दिनों तबलीगी जमात का कार्यक्रम हुआ था। अभी एयरफोर्स इस बात की जांच कर रही है कि उन्होंने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत की थी या नहीं। बताया जा रहा है कि वह एयरफोर्स के दो और लोगों के संपर्क में थे, जिसके बाद से तीनों को आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि, अभी तक उन तीनों में ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, सिर्फ एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com