Monday - 28 October 2024 - 8:02 AM

अब लॉकडाउन तोड़ने वालों पर लगेगा ‘एनएसए’

न्यूज़ डेस्क

पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। कोरोना ने देश में भयानक रूप अख्तियार कर लिया है। बीते 24 घंटे में करीब 500 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं। इस बीच कई ऐसे मामले सामने आये हैं जहां लॉक डाउन का उल्लघन हो रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार लॉक डाउन तोड़ने वालों पर कड़े रुख अपनाने जा रही है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इससे पहले भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन तोड़ने वालों पर अधिकारियों को सख्ती से निपटने के आदेश दिए थे।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों सख्त कारवाई कर रही है। बीते दिन गुरुवार को 177 एफआईआर दर्ज की गईं। जबकि जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के मामलों में भी 72 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 3.67 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए बाहर निकलने के लिए लॉक डाउन को शत प्रतिशत सफल बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए आवश्यक है कि हर सदस्य को सायं और संकल्प बनाये रखें।

इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए थे। इसमें सीएम ने कहा था कि ‘लॉकडाउन के दौरान अन्तरजनपदीय, अन्तरराज्यीय और अन्तरराष्ट्रीय सीमाओं को पूर्णतः सील किया गया है। इन सीमाओं का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। इसके लिए प्रभावी गश्ती सुनिश्चित की जाए।’

जाहिर है कि प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव में 10 नए मामले समाने आए हैं। इनमें मेरठ के चार, जौनपुर के दो, बस्ती, गाजीपुर, हापुड़ व गाजियाबाद से एक-एक शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 126 हो गई है। मेरठ व जौनपुर में मिले सभी छह पॉजिटिव केस तब्लीगी जमात से जुड़े बताए गए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com