स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। आलम तो यह है कि कोरोना वायरस का इलाज करने वाले डॉक्टर भी अब इसकी चपेट में आ रहे हैं।
मोहल्ला क्लीनिक के दो डॉक्टरों के बाद अब एम्स के एक रेजीडेंट डॉक्टर के भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस वजह से अस्पताल में हडक़म्प मच गया है।
A resident doctor of the Physiology Department of All India Institute Of Medical Science (AIIMS), Delhi has tested positive for #COVID19. He is admitted to the new private ward for further evaluation and multiple testing. His family will also be screened: AIIMS Sources pic.twitter.com/Yz09DHkV6M
— ANI (@ANI) April 2, 2020
आनन-फानन में इस डॉक्टर को एम्स में ही बने प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उधर डॉक्टर के पॉजिटिव होने के बाद से उनके परिवार वालों के अन्य सदस्यों की कोरोना की जांच करने की तैयारी है।
इसके साथ ही दिल्ली में अब आठ डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। बता दें कि पूरे देश में लॉकडाउन है लेकिन कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं।