न्यूज़ डेस्क
कोरोना ने पूरी दुनिया तबाही मचा रखी है। इससे दुनिया भर में कुल 4,68,523 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 21,192 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के प्रभावित देशों की सड़कों पर सन्नाटा पड़ा हुआ है और माहौल कर्फ्यू जैसा दिख रहा है। कोरोना ने चीन के बाद यूरोप में सबसे ज्यादा कहर बरसाया है। इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई है वहीं अब कोरोना का नया केंद्र स्पेन बन गया है।
स्पेन दुनिया का चौथा देश है जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, स्पेन में हुई मौतों के मामले चीन से ज्यादा बढ़ गये हैं। इटली के बाद स्पेन दुसरे नंबर पर पहुंच गया है। स्पेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7457 नए केस सामने आए हैं जबकि करीब 656 लोगों की मौत हो गई।
इससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3647 हो गया है। यहां अब तक 49515 लोग इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं। उधर स्पेन की उप प्रधानमंत्री कार्मेन काल्वो भी कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाई गई हैं।
सबसे ज्यादा इटली में हुई लोगों की मौत
खबरों के अनुसार बीते 24 घंटे में इटली में 683 लोगों की मौत हुई है। इससे यहां मरने वालों का आंकड़ा 7,503 तक पहुंच गया है। चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में ही हुई है। साथ ही 5,210 नए कन्फर्म केस सामने आए जबकि इसकी चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 74 हजार 386 हो गई है।