स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बार लोगों से अपील की और कहा है कि लॉकडाउन का पालन सभी लोग करें।
केजरीवाल ने साफ कर दिया जो भी लोग मंगलवार को अपने घर से बाहर निकलते दिखे तो उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें। मंगलवार से हम नियमों का सख्ती से पालन करवाएंगे।
मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों में रहें। इस बीच केजरीवाल ने मकान मालिकों से अपील की है वो किराएदारों को मोहलत दे। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट किया और कहा है कि मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है-
लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है-
लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2020