स्पेशल डेस्क
हाल के दिनों भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। महिला क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप के खिताबी जंग में पहुंची थी लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी।
एक ओर हर कोई महिला खिलाडिय़ों की तारीफ कर रहा है तो दूसरी ओर कुछ लोग महिला खिलाडिय़ों के साथ शर्मनाक हरकत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने महिला टीम के कोच अतुल बेडाडे को शनिवार को निलंबित कर दिया।
महिला खिलाडिय़ों ने उनपर यौन उत्पीडऩ और सार्वजनिक रूप से शर्मसार करने के आरोप लगाए हैं। पूरा मामला हिमाचल प्रदेश में एक टूर्नामेंट के दौरान का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोच पर आरोप लगने पर बड़ौदा क्रिकेट संघ ने फौरन एक्शन लिया है।
सचिव अजित लेले ने अतुल को भेजे पत्र में लिखा कि आपको पूरी जांच होने तक महिला टीम के प्रमुख कोच पद से बर्खास्त किया जाता है। 20 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में महिला क्रिकेटरों के आप पर लगाए यौन उत्पीडऩ के आरोपों को रिकॉर्ड कर लिया गया है। कुल मिलाकर इस मामले में बोर्ड एकदम सख्त नजर आ रहा है और जांच की बात कह रहा है।