न्यूज़ डेस्क
इटली में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना की संक्रमण से मरने वालों की संख्या आये दिन बढ़ती जा रही है। मौतों के मामलें में इटली ने चीन को काफी पीछे छोड़ दिया है। यहां बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 793 मौतें हुई हैं। वहीं पूरी दुनिया में अब तक 12000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ढाई लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।
इन सबके बीच ख़ास बात ये है कि चीन के वुहान से शुरू हुआ इस वायरस के पिछले तीन दिन से घरेलू संक्रमण की वजह से एक भी मामले सामने नहीं आये है।
अभी तक दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है। यहां मरने वालों की संख्या 4825 पहुंच गई है। वहीं, इटली में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विशेष विमान शनिवार को भेजा गया। इस विमान से 263 छात्रों का दल भारत के लिए रवाना हो चुका है।
दूसरी तरह ख़बरों के अनुसार अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के कार्यालय के एक कर्मचारी को कोरोना वायरस संक्रमित मिला था। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों के संदर्भ में कोरोना पॉजिटिव का यह पहला ज्ञात मामला है। वहीं, अब अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस और उनकी पत्नी के कोविड-19 टेस्ट कराए जाने की बात सामने आई है।
ईरान में 1556 लोगों की मौत
कोरोना ने ईरान में भी तबाही मचा रखी है यहां 123 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इस तरह ईरान में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1556 हो गई है। इसके अलावा अब तक कुल कोरोना के 20610 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।