न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से देश में दहशत का माहौल है। दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है।
वहीं कोरोना को लेकर नेताओं के तरह-तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र भाजपा की कोषाध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता शाइना एनसी ने कोरोना को लेकर एक ट्वीट किया, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही है।
ट्विटर पर शाइना एनसी ने लिखा है, ‘हमारे नेता नरेंद्र मोदी की बात ही अलग है और और इसके लिए वे सम्मान के हकदार हैं। पुराणों के हिसाब से घंटी और शंख की आवाज से बैक्टीरिया, वायरस आदि मर जाते हैं, इसलिए पूजा के समय हम लोग घंटी और शंख बजाते हैं। 120 करोड़ लोगों की घंटी, शंख, ताली, बर्तन बजाने के पीछे कितनी बड़ी सोच है मोदी जी की…’।
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया शाइना एनसी को यूजर्स के निशाने पर आ गई। लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। वहीं गीतकार वरुण ग्रोवर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘अपनी बेवकूफी मेरे देश के प्रधानमंत्री के सिर पर मत डालिए प्लीजज् वे इससे कहीं ज्यादा स्मार्ट हैं’ ।
उधर, फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने भी शाइना एनसी के ट्वीट का रिप्लाई किया और व्यंगात्मक लहजे में लिखा – ‘ok’ ।
हालांकि बाद में ट्रोल होने के चलते शाइना एनसी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है। वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार, 11 बजे तक कुल मामलों की संख्या 285 पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है।
मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है। इनमें अब तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है।