न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रेलवे को भी भारी नुकसान सहना पड़ रहा है। इससे पहले शुक्रवार को करीब 200 ट्रेन या तो रद्द कर दी गई या यात्रियों की आवाजाही को कम रखने के लिए रोक दी गई हैं। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से रेलवे को कम से कम 450 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा शनिवार को भी कई ऐसी ट्रेनें हैं जो कैंसिल कर दी गयी है। इसकी वजह भी यात्रियों का कम होना बताया जा रहा है। मार्च महीने में रिकॉर्ड संख्या में टिकट कैंसल हो रहे हैं। ये आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
- दिनांक 21.03.20 से 31.03.20 तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13205 सहरसा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- दिनांक 22.03.20 से 01.04.20 तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र सहरसा एक्सप्रेस
- दिनांक 21.03.20 और 22.03.20 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 63311/63312 मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू, 55504/55503 सहरसा -सुपौल-सहरसा डेमू , 63344/63343 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर मेमू, 75209/75210 समस्तीपुर-दरभंगा-समस्तीपुर पैसेंजर रद्द रहेगी
- दिनांक 23.03.20 एवं 30.03.20 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22460 आनंद विहार-मधुपुर हमसफ़र एक्सप्रेस
- दिनांक 24.03.20 एवं 31.03.20 को मधुपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22459 मधुपुर-आनंद विहार हमसफ़र एक्सप्रेस
- दिनांक 25.03.20 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22466 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस
- दिनांक 26.03.20 को मधुपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22465 मधुपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
- दिनांक 26.03.20 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 29.03.20 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 22, 26 एवं 29.03.20 को रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 21, 25 एवं 28.03.20 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस
- दिनांक 24, 26 एवं 31.03.20 को लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14262 लखनऊ-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एक्सप्रेस
- दिनांक 25 एवं 27.03.20 तथा 01.04.20 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14261 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-लखनऊ एक्सप्रे
- दिनांक 23.03.20 से 03.04.20 तक दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15956 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल
- दिनांक 21.03.20 से 31.03.20 तक पाटलिपुत्र एवं लखनऊ से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12529/12530 पाटलिपुत्र-लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- दिनांक 23, 26, 30.03.20 एवं 02.04.20 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14523 बरौनी- अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस
- दिनांक 21, 24, 28, 31.03.20 को अंबाला से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14524 अंबाला- बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस