न्यूज डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों के अनुसार, भारत में 195 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। शुक्रवार को दो नए मामले तेलंगाना में आए हैं। वहीं चार लोगों की मौत भी हो चुकी है। एक भारतीय की मौत ईरान में हुई है जोकि कोरोना से संक्रमित था।
वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए देशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक 168 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं।
इससे पहले गुरूवार को पंजाब में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या चार तक पहुंच गयी है। यहां 70 वर्षीय जिस बुजुर्ग की मौत हुई है, वह 7 मार्च को जर्मनी से इटली के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा था। उसी दिन वह अपने गांव पहुंच गया था। बलदेव पहले से ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप का मरीज था।
पीएम ने दिया संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश के नाम संबोधन दिया। अपने संबोधन पीएम ने इस संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा अन्य शख्स इस दौरान घर से बाहर न निकले।
यूएन के महासचिव ने वैश्विक मंदी की जताई आशंका
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से दुनिया भर से अब तक 9,881 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 2,42,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने वैश्विक मंदी की आशंका जताई है।
इटली ने तोड़ा रिकॉर्ड
कोरोना के कहर से चीन में मौत का सिलसिला तो रुक गया लेकिन लेकिन इटली में यह महामारी ने तबाही मचा दी है। यहां दो दिन में करीब 902 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मौत की संख्या ने चीन में मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़े : आखिरकार सूली पर चढ़ाए गए निर्भया के दोषी
चीन में पिछले दो दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है। चीन में अब तक 3248 लोगों की कोरोना से मौत हुई जबकि इटली में यह संख्या 3400 के पार चली गई है।