न्यूज़ डेस्क
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। संक्रमित लोगों की संख्या 172 पहुंच गई है। गुरुवार सुबह महाराष्ट्र में दो नए केस सामने आये हैं। यहां लंदन से लौटी एक 22 साल की युवती में कोरोना का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। इसके अलावा उल्हासनगर में 45 साल की महिला का रिज्ल्ट भी पॉजिटिव आया है। वह दुबई से आई थी।
कोरोना से महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 4, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं। जबकि 2 लाख लोग कोरोना वायरस से दुनिया भर में संक्रमित हो गए हैं।
इस बीच खबर आ रही है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक मरीज से अस्पताल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। दरअसल सफदरजंग अस्पताल में कोरोना वायरस के एक मरीज ने सातवीं मंजिल से कूदकर आपनी जान दे दी। मृतक की उम्र 35 साल बताई जा रही है और वो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से वापस लौटा था।
बताया जा रहा है कि कोरोना से पीड़ित शख्स पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था। वहीं नोडल अधिकारी ने बताया कि मरीज को शाम करीब नौ बजे आईजीआई हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे सर दर्द की भी शिकायत थी।