न्यूज डेस्क
इटली में कोरोना से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आये दिन होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक ही दिन में कोरोना वायरस से 475 लोगों की मौत हो गई। यह आंकड़ा एक दिन में किसी भी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं।
वहीं दूसरी तरफ कोरोना से पूरी दुनिया में स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 104 के करीब पहुंच गया है। इस बात की जानकारी ब्रिटिश स्वास्थ्य संगठनों की तरफ से दी गयी है।
#BREAKING UK COVID-19 deaths jump to 104, according to health authorities pic.twitter.com/sTkFPBMLs5
— AFP news agency (@AFP) March 18, 2020
कोरोना के मामलों के लिए बीते 24 घंटे बेहद खराब साबित हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में कोरोना मरीजों की कुल संख्या करीब दो लाख से अधिक हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में करीब 5400 से ज्यादा मामले सामने आये हैं। इसमें स्पेन में एक ही दिन में एक ही दिन में 1890 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13716 हो गई है।
जबकि दूसरे नंबर पर ईरान रहा है यहां 1192 नए मामले सामने आए हैं इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 17361 हो गयी है. ईरान में कोरोना से अभी तक 1135 मौतें हुई हैं जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 598 है. ईरान में 147 नई मौतें दर्ज की गई है जबकि पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 262 मौतें हुई हैं।
भले ही चीन में अब कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल पा लिया हो लेकिन बीते 24 घंटों में वहां 13 नए मामले सामने आए हैं जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी है। यहां अब तक 3237 लोगों की मौत हुई है। इस मामले में इटली दूसरा सबसे प्रभावित देश है जहां कोरोना से 2503 लोगो की मौतें हुई है जबकि 31 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसके अलावा अमेरिका में भी 24 घंटे के अंदर 113 नए मरीज सामने आए हैं जबकि साउथ कोरिया में 93 नए संक्रमण के शिकार मरीज मिले हैं। अमेरिका में संक्रमित लोगों की संख्या 6524 जबकि साउथ कोरिया में 8413 पहुंच गई हैं।