जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी उपलब्धियों को गिनवाया। वहीं योगी सरकार के तीन साल पर विपक्षी नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
समाजवादी पार्टी के अधिकारिक फेसबुक के पेज पर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की ओर से बयान जारी किया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा है कि बड़ा सपना, बड़ा काम हो तभी प्रदेश का भला हो सकता है। भाजपा सरकार विकास के जो बड़े-बड़े दावे कर रही है, उसकी सत्यता भी प्रमाणित करनी चाहिए। प्रचार में भी ईमानदारी होनी चाहिए। झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए। लेकिन जिनका आदर्श गोएबल्स हो उनसे सच-झूठ का हिसाब कैसे हो सकता है? गोएबल्स का मानना था कि एक झूठ सौ बार बोलने से सच हो जाता है। लोकलाज से चलता है लोकराज, भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी पढ़ें : क्या रंजन गोगोई के शपथ ग्रहण पर लगेगी रोक ?
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार जबसे बनी है, अपनी एक भी योजना लागू नहीं कर सकी है। भाजपा की राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे कर लेने पर जिन उपलब्धियों की चर्चा की है वे सब समाजवादी सरकार की देन हैं।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर महिला सुरक्षा पर घेरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए। आखिर सरकार कब जागेगी?
यूपी की भाजपा सरकार अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है। झूठ से भरे इस रिपोर्ट कार्ड में महिला सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन उन्नाव की भयावह घटना के बाद आज लखीमपुर की घटना ने महिला सुरक्षा के दावे के पोल खोल दिए।
आखिर सरकार कब जागेगी?https://t.co/w1Zr0cWffQ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 18, 2020
इसके आलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट में तीन साल का मूल्यांकन किया गया है।
आपके तीन साल का मूल्यांकन कुछ इस प्रकार है –
रोजगार देने में – 0 अंक
किसानों की मदद – 0 अंक
महिला सुरक्षा – 0 अंक
अपराध रोकने में – 0 अंक
स्वास्थ्य व शिक्षा – 0 अंक
सामाजिक न्याय – 0 अंकहवाबाजी – 100 अंक
जंगलराज – 100 अंक
भ्रष्टाचार – 100 अंक
बिचौलिया बाजी – 100 अंक https://t.co/3lnk2rTbLS— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 18, 2020
यह भी पढ़ें : जुबिली पोस्ट की खबर का असर : BEO परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी किया आदेश
यह भी पढ़ें : जोरों पर है ‘रामलला’ के जन्मोत्सव की तैयारी