न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से जहां दुनियाभर में दहशत का माहौल है वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं।
खासकर जानवरों को लेकर भी अफवाहें फैल रही है कि इनसे भी वायरस होने का खतरा है तो यहां बता दें कि प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने ऐसी अफवाहों का Fact check करना शुरू किया है और लोगों को बताया जा रहा है कि क्या सही है और क्या गलत है।
ये भी पढ़े: अब बिहार में पोस्टर वॉर
सोशल मीडिया पर इन दिनों अफवाहें फैल रही हैं कि मांस, मुर्गी- मछली और अंडा खाने से कोरोना होने का डर है। अफवाहें है कि जानवरों से भी लोगों में वायरस आ रहा है। जबकि यह गलत है। PIB के फैक्ट चैक के मुताबिक मांस, मुर्गी-मछली और अंडा खाने से #COVID19 नही होता है।
ये भी पढ़े: 3 साल का “योगी काल”
मटन खाने से #Coronavirus का संक्रमण नहीं होता है!#Coronavirusoutbreak से डरें नहीं सावधानी बरतें!
अधिक जानकारी के लिए पढ़े: https://t.co/k9c91lERrP pic.twitter.com/g1agtUVmAr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 17, 2020
हालांकि यह जरूर कहा गया है कि जो भी नॉन वेज खाता है वो इसे अच्छे से पका कर खाएं। इतना ही नहीं पालतू जानवर भी वायरस नहीं फैलाते हैं। साथ ही मटन खाने (बकरे का मीट) से भी कोरोना वायरस नहीं होता है, यह मात्र अफवाहें हैं, ऐसी फेक न्यूज से बचें और सावधानियां बरतें।
बता दें कि इससे पहले वैज्ञानिक कह चुके हैं कि पोल्ट्री उद्योग का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है और चिकन एवं अंडे न केवल सुरक्षित और पौष्टिक हैं बल्कि इनमें मौजूद ‘हाई क्वालिटी प्रोटीन’ रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना मनुष्य से मनुष्य में फैलता है, इससे पक्षियों का कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़े: … टैक्स से बर्बाद होती अर्थव्यवस्था, खतरे में रोजगार