न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने कहा कि भारत तेज गेंदबाजों के बेहतरीन ताल-मेल के चलते आज टेस्ट क्रिकेट में सबसे मजबूत टीम है। वकार का मानना है कि भारतीय टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाजों का एक समूह है जिसके चलते आज भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में इतनी सफल है।
वकार ने कहा अगर आप देखते हैं तो भारत ने वास्तव में इस क्षेत्र में बहुत मेहनत की है। भारत अब नियमित रूप से गेंदबाजों का उत्पादन कर रहा है जोकि 140 की रेंज से तेज गेंदबाजी करते हों।
ये भी पढ़े: फैज़ की नज्म ‘हम देखेंगे’ पर जांच बंद
ये भी पढ़े: … टैक्स से बर्बाद होती अर्थव्यवस्था, खतरे में रोजगार
उन्होंने ये भी कहा कि पहले ऐसा नहीं था मगर अब चीजें बदल गई हैं। बुमराह, शमी और इशांत भारत को टॉप पर ले कर गए हैं। यही सबसे बड़ा कारण है कि भारत अब टेस्ट और बाकी सब प्रारूपों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वकार ने इस चीज़ की भी तारीफ की कि कैसे भारत अपने गेंदबाजी कर्म में प्रयोग करता रहता है।
वकार ने कहा अगर आप उनके टेस्ट टीम को देखते हैं तो उनके पास इस प्रारूप के लिए उनके पास तेज गेंदबाजों का एक अच्छा संयोजन है। मगर सफेद गेंद के प्रारूपों में वे गेंदबाजों को बदलते रहते हैं और ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं। जोकि अच्छी बात है।
भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत 360 अंको के साथ टॉप पर है। भारत ने इस प्रतियोगिता में लगातार सात मैच जीते थे, मगर हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से हार गई थी।
ये भी पढ़े: शोध में आई रिपोर्ट के बाद सकते में अमेरिका और ब्रिटेन