न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई तरह के कार्यों पर रोक लगा दी है। कई बॉलीवुड हस्तियां एहतियात बरत रही हैं और घर पर समय गुजार रही हैं। इसी के चलते बीते दिन रविवार को महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने संडे दर्शन को भी निरस्त कर दिया। वहीं अब मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जोकि खूब वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में मलाइका घर में समय गुजारती नजर आ रही हैं। वो अपने घर की बालकनी में बठी दिख रही है उनके साथ उनका डॉगी भी बैठा हुआ है।
दरअसल मलाइका हर सोमवार को मंडे मोटिवेशन की तस्वीर शेयर करती थी लेकिन इस बार कोरोना के चलते उन्होंने कुछ इस तरह की तस्वीर पोस्ट की है।
उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट भी लिखा। मलाइका ने लिखा कि ‘लव इन द टाइम ऑफ कोरोना Covid 19…मैं और कैस्पर…सभी सुरक्षित रहें।’
उनका ये कैप्शन इशारा कर रहा है कि कोरोनावायरस की वजह से वह काम नहीं कर रही हैं, और घर पर ही समय गुजार रही हैं। वैसे भी बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। साथ ही कई फिल्मों की रिलीज भी टल गई है।
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 109 पहुंच गई है।इसमें 90 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी नागरिक हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आये हैं जहां पर संख्या 32 पहुंच चुकी हैं। जबकि केरल में इसकी संख्या 22 पहुंच गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 11, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, तेलंगाना में 3, लद्दाख में 3, राजस्थान में 2 जम्मू कश्मीर में 2 तमिलनाडु,पंजाब और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले सामने आए हैं। जो 17 विदेशी इसकी चपेट में हैं, उनमें 14 हरियाणा में 2 राजस्थान में और 1 उत्तर प्रदेश में रखा गया है।
जबकि आज 14 ताजा मामले में और सामने आए हैं। इसमें महाराष्ट्र में 12, तेलंगाना में दो, दिल्ली में एक, और कर्नाटक में एक केस शामिल है।