Thursday - 7 November 2024 - 3:46 AM

कोरोना से डरे अमेरिकी क्यों खरीद रहें हैं बंदूके

न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस के कहर से अभी तक हैंड सैनीटाइजर व टॉयलेट पेपर की मांग बढ़ते हुए सुना होगा। लेकिन अमेरिका में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल अमेरिका में यह बात सामने आई है कि यहां गन और गोली सिक्के की खरीदारी कई गुना बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि इस समय ऐसे लोगों भी गोली और बंदूके खरीद रहे हैं जिन्होंने पहले कभी न ये हथियार खरीदे और न ही इनके बारे में कभी सोचा था।

ख़बरों की माने तो 23 फ़रवरी से लेकर चार मार्च तक के बीच यहां हथियारों की बिक्री 68 प्रतिशत तक बढ़ गई। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर कैरोलिना और जॉर्जिया में सबसे अधिक हथियार खरीदे गए।

वहां के स्पोर्ट्समैंन आर्म्स के मालिक ग्रैबियल मौघम ने बताया कि वैसे तो वे हथियार पसंद नहीं करते लेकिन अगर ये हथियार आपको सुरक्षित महसूस करवा सकते हैं तो इसमें बुरा क्या है।

उन्होंने बताया कि पहले दुनिया एमिन और अब अमेरिका में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। किसी को कुछ नहीं पता कि क्या होने वाला है। इसलिए ऐसे में अच्छा है कि अपने को सुरक्षित कर लिया जाये। अधिकतर जो हथियार लोग खरीद रहे हैं वे आत्मरक्षा वाले हैं जिसमें ए. के. 15 जैसी राइफल शामिल है।

इसके अलावा एक और बात सामने आ रही है वो ये है कि जो भी नए ग्राहक हैं वो सब एशियाई मूल के हैं। कोरोना के प्रकोप के बाद से कई स्टोरों पर बिक्री छह प्रतिशत तक बढ़ गई है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में अब तक करीब 2794 लोग संक्रमित हो चुके हैं। करीब 56 लोगों की मौत हो चुकी है। अब अमेरिका के वैज्ञानिक 16 मार्च 2020 यानी आज से इसकी वैक्सीन का एक इंसान पर ट्रायल करने जा रहे हैं। इसकी घोषणा खुद अमेरिका की सरकार ने की है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com