Monday - 28 October 2024 - 7:55 PM

मां के साथ गंगा आरती करने पहुंची सारा अली खान

न्यूज डेस्क

एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है जिसके चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री ने कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज़ डेट को पोस्टपोन कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हो रही है।

अपने इस बिजी शेड्यूल के बीच सारा घूमने के लिए समय निकल ले रही हैं। सारा पिछले 15 दिनों से वाराणसी और चंदौली में फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच वो फिर एक बार वाराणसी में गंगा घाट पर पहुंची और गंगा आरती में शामिल हुई। इस बार उनके साथ उनकी मां अमृता सिंह भी मौजूद थी।

गंगा आरती के दौरान सारा और अमृता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में सारा गंगा आरती करती नजर आ रही है।

गौरतलब है कि दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में एक महीने के अंदर दूसरी बार सारा अली खान पहुंचीं है। इस बार सारा और मां अमृता सिंह ने वैदिक रीति-रिवाज से मां भगवती का पूजन भी किया। गंगा आरती के बाद उन्हें मोमेंटो भी भेट किया गया।

https://www.instagram.com/p/B9xpJ5xBvdX/?utm_source=ig_web_copy_link

इस दौरान वो भक्ति में लीन दिखीं। मंत्रोच्चार के बीच वो ताली बजाकर और हाथ जोड़कर मां गंगा की स्तुति करती नजर आ रही हैं। सारा अली खान गुलाबी कलर के सूट में आम श्रद्धालु की तरह ही भीड़ में बैठी हुई थीं।

आरती के बाद सारा विश्वनाथ गलियों में घूमती नजर आ रही हैं। यहां की दुकानों का वीडियो बनाते हुए एक-एक चीज के बारे में बताया। इस वीडियो को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/B9wuw-3hp4I/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो शेयर करते हुए सारा ने लिखा, नमस्ते दर्शकों, बनारस की गलियों से….ओह क्या शानदार दिन है। बहुत कर्म खर्च में बहुत ज्यादा मस्ती। केवल बनारस ही ऐसी जगह है जहां कोई भी रुक सकता है। वीडियो में सारा एक रिपोर्टर की तरह विश्वनाथ गली और वहां की दुकानों के बारे में जानकारी दे रही है।

बता दें कि इससे पहले सारा अली खान 9 मार्च को वाराणसी पहुंची थीं। बनारस पहुंचने के साथ ही उन्होंने शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com