Tuesday - 29 October 2024 - 11:32 AM

यूपी के 11 जिलों में 31 मार्च तक बंद हुए सिनेमा हॉल, मॅाल खुले रहेंगे

न्यूज़ डेस्क

भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। भारत में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या महाराष्ट्र से आ रही है। यहां 33 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा यूपी में भी करीब 13 मरीज सामने आये हैं। इसके चलते यूपी की सरकार ने 11 जिलों में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

कोरोना से बचाव के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेसिंग की। इस दौरान उन्होंने यूपी के 11 जिलों लखनऊ, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में 31 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया गया है। लेकिन मॅाल खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक इस वायरस के संक्रमण के 13 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इस बारे संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि आगरा में आठ मरीजों के अलावा गाजियाबाद व लखनऊ में दो-दो और नोएडा में एक मरीज में कोरोना वायरस पाया जा चुका है।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को 60 सैंपल का परीक्षण किया गया, इसमें आगरा की आई युवती का सैंपल पॉजिटिव मिला है। बाकी सभी 59 सैंपल निगेटिव मिले। महिला का पति भी इस वायरस से संक्रमित है। इसके पति को सैंपल पॉजिटिव मिलने के कारण बेंगलुरू में भर्ती किया गया है। दोनों हनीमून पर इटली गए थे और वहां संक्रमित हो गए थे।

आगरा के सात लोगों को नई दिल्ली में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक मरीज को आगरा के अस्पताल में भारती कराया गया है। नोएडा, लखनऊ व गाजियाबाद में पॉजिटिव केस मिलने वालों को वहीं पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। लखनऊ में कनाडा से आई डॉक्टर का इलाज केजीएमयू में चल रहा है। वहीं, उसके परिवार के एक और सदस्य में वायरस होने की पुष्टि हुई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com