Saturday - 2 November 2024 - 8:44 PM

कोरोना से एक दिन इटली में 368 लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने आतंक मचा दिया है। चीन के बाद इसका सबसे ज्यादा असर इटली में देखने को मिल रहा है। बीते दिन यानी रविवार को इटली में करीब 368 लोगों की मौत हो गई। साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का संख्या 1809 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 24 हजार 700 हो गई है। चीन के बाद मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इसके बाद ईरान की स्थिति भयावह है यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है, जबकि 14 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दूसरी तरफ भारत भी इस वायरस की चपेट में आ चुका है। विदेश में फंसे अपने नागरिकों को निकालने की भारत सरकार लगातार कोशिश कर रहा है।

विदेशों में फंसे भारतियों में अब तक चीन से करीब 766, जापान से 124, ईरान से 336 और इटली से 218 लोगों को विशेष विमान से भारत वापस लाया जा चुका है। इन लोगों को क्वारनटाइन सेंटर में रखा गया है।

यह घातक वायरस दुनिया के 141 देशों में अपने पैर पसार चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। इस महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है।

भारत ने 15 अप्रैल तक कोरोना वायरस के खतरे के चलते सभी वीजा पर पाबंदी लगा दी गई है। राजनयिक, सरकारी, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एम्प्लॉयमेंट और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़कर सभी वीजा 15 अप्रैल तक नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है। फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों के नियमित और ई-वीजा पर रोक लगाई गई है।

क्या है भारत में स्थिति

अब तक भारत में करीब 112 लोगों में इस वायरस की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए सार्क देशों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड का ऐलान किया।

कोरोना को कई राज्यों ने महामारी घोषित कर दिया है। इसके अलावा 22 राज्यों में स्कूल कॉलेज बंद हैं और 19 राज्यों में सिनेमाहॉल पर भी ताला लटक रहा है तालाबंदी है। बसों, मेट्रो और रेलगाड़ियों को सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। करतारपुर कॉरिडोर को बंद कर दिया गया है और इसके अलावा 31 मार्च तक फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com