जुबिली न्यूज़ डेस्क
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं। मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है? दिल्ली-मुंबई में 36 रु में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है?
दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं। मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है।
कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है?
दिल्ली-मुंबई में 36 रु में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 15, 2020
यह भी पढ़ें : …तो यूपी में कोरोना वायरस जेल भी पहुंचा सकता है
यह भी पढ़ें : फ्लोर टेस्ट से पहले अमित शाह के शरण में कमलनाथ
बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है जो शनिवार से ही लागू है। आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल के दाम 69।87 रुपये प्रति लीटर है। एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने के बाद पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये तक का इजाफा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : जानिए क्यों अमिताभ ने संडे दर्शन को किया स्थगित