न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को गंभीरता से लेते हुए 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश भी दिया है। यानी 9 दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार ने फैसला लिया है कि बेसिक-माध्यमिक-उच्च और तकनीकी शिक्षा के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा जाएगा। उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में MBBS तक की क्लास बंद की गई हैं।
हालांकि, अगर किसी स्कूल या कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं तो उन्हें रद्द नहीं किया जाएगा। लेकिन अगर किसी स्कूल-कॉलेज में परीक्षाएं शुरू नहीं हुई हैं तो उन्हें आगे के लिए टाल दिया जाएगा।
अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में यह फैसला लिया है। इस फैसले पर 20 मार्च को समीक्षा होगी जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वायरस को महामारी घोषित नहीं किया है, लेकिन उसके कुछ एक्ट को इस दौरान लागू किया जाएगा।
बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि देश में कोरोना से इंफेक्टेड कुल 11 मरीज पाए गए हैं। जिनमें से दस का उपचार दिल्ली में चल रहा है और एक का इलाज केजीएमयू, लखनऊ में चल रहा है। इनमें से 7 आगरा के, 02 गाजियाबाद के, 01 नोएडा और 01 लखनऊ से हैं। यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन स्थानों पर, लखनऊ में दो जगहों- KGMU और SGPGI में व अलीगढ़ में कोरोना के नमूने लेने की व्यवस्था थी। गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज और BHU में भी जांच के लिए नमूने लेने की तैयारी की जा रही है।
साथ ही प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना वायरस के नमूने एकत्रित करने की सुविधा को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही इसकी विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की गई है।
सीएम योगी ने बताया कि चिकित्सकों के प्रशिक्षण हेतु विशेष कार्यक्रम सुनिश्चित किये गए और अब तक 4100 से अधिक चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रदेश के सभी 75 जनपदों में ‘आइसोलेशन वार्ड’ बनाए गए हैं। जनपद स्तर पर 820 बेड हमने आरक्षित किए हैं।
इसके अलावा सरकारी और निजी मिलाकर 24 मेडिकल कॉलेजों में 448 बेड ‘आइसोलेशन वार्ड’ के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।
बता दें कि राज्य सरकार के ऐलान से पहले ही लखनऊ में कई पब्लिक स्कूल बंद किए गए हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लखनऊ का जीडी गोयनका स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेगा, साथ ही सभी परीक्षाएं भी रद्द की गई हैं।
इसके अलावा भी योगी ने बैठक में कई अहम फैसले लिए –
-सभी डॉक्टरों और पैरामेडिक्स कोरोना मरीजों का इलाज करने के लिए अभ्यस्त हों।
-सभी मेडिकल कॉलेजों में आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाए।
-सभी सीमाओं पर पर्याप्त सर्विलांस सिस्टम लगाया जाए।
-सभी जिलों के डीएम को राज्य की सीमाओं पर स्क्रीनिंग सेंटरों का निरीक्षण करने का आदेश।
-सभी अस्पतालों में आइसोलेशन वॉर्ड के लिए उपयुक्त किट और सुरक्षित गियर उपलब्ध कराए जाएं।
बताते चले कि यूपी में कोरोना वायरस में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें आगरा और लखनऊ भी शामिल है। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने भी 12 वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस दौरान केवल बोर्ड परीक्षाएं जारी रहेंगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद दिल्ली और हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमा हॉल को बंद करने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक वीडियो शेयर किया है।
आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है।
एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें।#COVIDー19 #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/Umn3luNsjg
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 13, 2020