Friday - 25 October 2024 - 3:38 PM

लखनऊ में सामने आया कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस

न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है। बुधवार को केजीएमयू के लैब में हुई जांच के बाद इसकी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना से पीड़ितों की संख्या पहुंचकर 61 हो गई है। कनाडा से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। फ़िलहाल महिला के पति की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

हालांकि, कनाडा से लौटी इस महिला को केजीएमयू में ही आइसोलेट किया गया है। मरीज के सैंपल को पुनः जांच के लिए पुणे की लैब में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस बीच कोरोना की वजह से से इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ में होने वाले दीक्षांत समारोह को पोस्टपोन कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में नौ लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। इसमें आगरा से सात और गाजियाबाद व नोएडा में एक-एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में किया जा रहा है।

इस बारे में केजीएमयू मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ हिमांशु ने बताया कि संक्रमित महिला टोरंटो में डॉक्टर हैं। वह टोरंटो से लंदन और मुंबई होते हुए 8 मार्च को लखनऊ पहुंची थीं। उस वक्त थर्मो स्कैनिंग में कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे थे। मंगलवार को लक्षण दिखे तो उन्हें और उनके पति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

विभाग के अनुसार, यूपी के विभिन्न एयरपोर्ट पर 15,903 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। वहीं, बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब तक 12,01,945 लोगों की जांच हो चुकी है।

पटना में भी सामने आये चार केस

उधर, पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच में कोरोना वायरस के दो-दो संदिग्ध भर्ती हुए है। इसमें पीएमसीएच में भर्ती संदिग्ध एक औरंगाबाद और दूसरा समस्तीपुर का है। इनकी उम्र 30 और 45 साल है, जबकि एनएमसीएच में भर्ती 30 वर्षीय महिला राजस्थान के ब्रम्ह स्थान मंदिर से लौट कर आई है, जबकि 24 वर्षीय युवक दिल्ली से आया है। इनकी जांच के नमूने आरएमआरआई भेज दिए है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com