स्पेशल डेस्क
बर्मिंघम। कोरोना वायरस खौफ के बीच भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बुधवार से लंदन में शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का असर है। ऐसे में ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप पर कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े : कैफ का Impossible कैच क्यों वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर
बता दें कि इंग्लैंड में ही 300 से अधिक लोग संक्रमित पाये गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना वायरस खौफ से पांच लोगों मौत की खबर है। दूसरी ओर जर्मनी में होने वाल टूर्नामेंट पहले ही रद्द किया जा चुका है लेकिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप तय समय पर हो रही है।
यह भी पढ़े : ICC Women’s T20 WC : टीम इंडिया की हार के ये रहे कारण
दूसरी ओर इस टूर्नामेंट से कई खिलाडिय़ों ने अपना नाम वापस लिया है। भारत के एच एस प्रणय और दुनिया की दसवें नंबर की युगल टीम चिराग शेट्टी और सात्विक रांकिरेड्डी टूर्नामेंट कोरोना वायरल की वजह से अपना नाम वापिस ले चुके हैं।
दूसरी ओर ऑल इंग्लैंड चैम्यिनशिप ओलंपिक क्वालीफिकेशन की वजह से काफी अहम बतायी जा रही है। विजेता खिलाड़ी 12000 रैंकिंग अंक मिलेंगे और ओलम्पिक में सीधे इंट्री मिल सकती है।
यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा
सिंधु का ओलम्पिक में सीधे प्रवेश करना लगभग तय है लेकिन सायना और श्रीकांत के लिए काफी मुश्किलें है। दोनों ही खिलाडिय़ों को शीर्ष 16 में जगह बनाना लक्ष्य होगा। ओलम्पिक क्वालीफिकेशन की समय सीमा 28 अप्रैल है। भारत के लिए साल 2001 में गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड चैम्पियन बने थे जबकि सिंधु 2018 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
यह भी पढ़े : विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
इससे पूर्व सायना साल 2015 में खिताबी जंग में जरूर पहुंची थी। पहले दौर में सायना का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से हैं जबकि श्रीकांत को ड्रा में आगे जाने के लिये ओलंपिक चैम्पियन चेन लोंग की चुनौती का सामना करना होगा। वहीं पारुपल्ली कश्यप पहले दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से खेलेंगे। लक्ष्य सेन की टक्कर हांगकांग के ली चियुक यू से होगा।