न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। अब कोरोना से एक तीन साल का बच्चा संक्रमित हो गया है। बताया जा रहा है कि यह बच्चा हाल ही में अपने मां-बाप के साथ इटली से भारत लौटा है। पूरे परिवार अस्पताल की निगरानी में रखा गया था जहां वो बच्चा भी संक्रमित पाया गया।
फिलहाल उसे एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।वहीं कोरोना वायरस की वजह से देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी होली मनाने से मना कर दिया है।
गौरतलब है कि केरल में पिछले दो दिनों में ये छठा मामला है, जो कोरोना वायरस से जुड़ा है। इन नए पांच मामलों के साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्या 46 हो गई है। बीते दिन ही केरल के पथानामथिट्टा जिले में कोरोना वायरस के पांच मामलों की जानकारी मिली थी।
Kerala: Pathanamthitta District Collector has declared 3 days holiday for all educational institutions in the district. Class 10 exams will be held as per schedule. 5 new positive cases of #CoronaVirus were admitted in the isolation wards in Pathanamthitta yesterday.
— ANI (@ANI) March 9, 2020
इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पांच में से, तीन हाल ही में इटली से लौटे हैं। जबकि दो अन्य इनसे संपर्क में आकर संक्रमित हो गए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इसकी जानकारी दी।
इससे पहले कोरोना से संक्रमित तीन मामले फरवरी में केरल में सामने आए थे। हालांकि, बाद में ठीक हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जो पांच लोग इटली से लौटे हैं जोकि संक्रमित पाए गये हैं उनमें 54 साल का व्यक्ति, उसकी 53 साल की पत्नी और 24 साल का बेटा कोरोना वायरस से संक्रमित है। वहीं इनके संपर्क में आकर संक्रमित होने वाले लोगों में एक 65 साल का व्यक्ति और 61 साल की उसकी पत्नी है।
अभी तक देश में कोरोना वायरस 46 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। लकिन आधिकारिक आंकड़ा 40 ही बताया जा रहा है। कई मरीजों के शुरुआती जांच नतीजे पॉजीटिव आए हैं, लेकिन अभी कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है। इनमें पंजाब के पिता-पुत्र, दिल्ली के पेटीएम कर्मी की पत्नी और आगरा के पीड़ित जूता कारोबारी के अकाउंट मैनेजर और उसकी पत्नी की संख्या शामिल नहीं है।
बता दें कि केरल के पथानामथिट्टा जिले में तीन दिन तक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दौरान जिले के सभी स्कूलों को बंद किया गया है, हालांकि दसवीं क्लास की परीक्षा होगी।