जुबिली न्यूज़ डेस्क
योग गुरु बाबा रामदेव ने सीएए के विरोध के नाम पर शाहीन बाग के प्रदर्शन पर कहा कि मैं किसी एक व्यक्ति को इसका जिम्मेवार नहीं मानता। इसके पीछे बड़ा राजनीतिक उद्देश्य काम कर रहा है। बाबा रामदेव ने कहा कि धार्मिक विश्वास, विचारधारा और आस्था के नाम पर देश में जो जहर घोला जा रहा है, वही दिल्ली के शाहीन बाग का मुख्य कारण है। हमें आपस के जहर को दूर करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा-इस देश को हिंदू-मुसलमान और मजहबी उन्माद के नाम पर मत लड़ाओ, नहीं तो देश टूटेगा। देश टूटा तो सबको हानि होगी। मैं किसी की आस्था पर प्रहार नहीं करता। न किसी से डरता हूं और न ही किसी को डराता हूं। आचार्यकुलम में आए रामदेव ने बच्चों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए।
यह भी पढ़ें : विराट पर भरोसा कायम, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
रामदेव ने कहा कि यह देश किसी राजनीतिक पार्टी, संगठन या किसी व्यक्ति की जागीर नहीं है। यह देश हम भारतीयों का है। यह देश संविधान से चलता है। किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। न ही हिंदू धर्म खतरे में है और न ही इस्लाम धर्म। अगर खतरे में है तो वे लोग जिनकी कुछ अलग मंशा है।
यह भी पढ़ें : नारी तुम नारी ही रहो
बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के आचार्यकुलम को हिन्दू मदरसा कहा जा रहा है, अगर ऐसा है तो देश के सभी मस्जिदों और मदरसों के साथ ही मंदिर और वैदिक गुरुकुलों में एक साथ छापेमारी कराई जाए। योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि हिंदुस्तान के एक भी मंदिर, वैदिक स्कूल या गुरुकुल में हथियार या ऐसी चीज नहीं मिलेंगी जो कानून की दृष्टि से गलत हैं। दूसरे लोग भी ऐसी गारंटी दें।
यह भी पढ़ें : बोल्ड अंदाज में नजर आई हार्दिक की मंगेतर