स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हाल के दिनों में विराट कोहली की टीम का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। दरअसल भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर वन डे और टेस्ट में बुरी तरह से पराजित हुई है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है लेकिन इसके उलट महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 विश्व कप में बेहद यादगार प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़े : आज फिर गूंजेगा सचिन-सचिन-सचिन का नारा
आलम तो यह है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताब से केवल एक कदम दूर है। भारत के प्रदर्शन का अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने लीग के चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
खिताबी जंग में भारत की टक्कर मेजबान ऑस्ट्रेलिया से बेहद खास दिन यानी महिला दिवस पर होगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत अपने मां को इस खास दिन पर विश्व कप के खिताब का तोहफा देना चाहती है।
यह भी पढ़े : क्रिकेट पर न पड़ जाए कोरोना का कहर !
भारत के अब तक के प्रदर्शन पर नजर
भारत की टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं। उसने चार मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि सेमी फाइनल में बगैर खेले उसे फाइनल का टिकट मिल गया। दरअसल लीग के चार मुकाबले जीतने के बाद सेमी फाइनल में उसकी टक्कर इंग्लैंड से थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो सका लेकिन लीग चरण में टॉप पर होने की वजह से भारत को इसका लाभ मिल गया। भारत ने लीग चरण में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को पराजित किया है।
ऑस्ट्रेलिया के अब तक के प्रदर्शन पर नजर
दोनों टीमों में अंतर यह है कि ऑस्ट्रेलिया को एक मैच में हार मिली, जो उसने लीग के दौरान भारत के खिलाफ खेला था। वहीं, भारतीय टीम का एक मैच बारिश में धुला। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश व श्रीलंका को पराजित किया जबकि सेमी फाइनल में उसने दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल किया है।
यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर
भारत की ताकत : बात अगर भारतीय बल्लेबाजी की जाये तो शेफाली वर्मा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अब तक 161 रन बनाये हैं। इसके आलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 85 रन, दीप्ति शर्मा ने 83 रन, स्मृति मंधाना ने 38 रन बनाये हैं। ऐसे में खिताबी जंग में एक बार फिर सबकी नजर महज 16 वर्ष की सलामी बल्लेबाज शेफाली पर होगी क्योंकि उसने चौके-छक्के से सभी को चौंका रखा है।
अब तक सबसे अधिक 161 रन बनाने वाली शेफाली ने टूर्नामेंट में अब तक 18 चौके और सबसे अधिक 9 छक्के लगाये हैं। दूसरी ओर बात अगर गेंदबाजी की जाये तो पूनम यादव ने नौ विकेट चटकाये जबकि शिखा पांडे ने सात विकेट, राधा यादव ने 5 विकेट चटकाये हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ताकत : ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस समय सबसे मजबूत लग रही है। बेथ मूनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 181 रन बनाये हैं जबकि एलिसा हीली अपनी टीम की तरफ से दूसरे नम्बर है। उन्होंने अब तक 161 रन बनाये हैं, मेग लेनिंग ने 116 रन, रिचल हेंस ने 102 रन बनाये हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फिर अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी से भी टीम इंडिया को सतर्क रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मेगन स्कट ने सबसे ज्यादा नौ विकेट चटकाये जबकि जेस जॉनेसन ने सात और जॉर्जिना वारहम ने 3 विकेट हासिल किया है।
- ऑस्ट्रेलिया सर्वाधिक चार बार की चैंपियन
- पहली बार फाइनल पहुंचीं भारतीय महिलाएं
- दोनों टीम का विश्व कप में चार बार हो चुका है आमना-सामना
- दो बार भारत और दो बार ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आया नतीजा
- मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, तानिया भाटिया, शिखा पांडेय, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष और पूजा वस्त्रकार।ऑस्ट्रेलया : मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, रशेल हेन्स, एश्ले गार्डनर, डेलिसा किमिंस, एलिस पेरी, एरिन बर्न्स, एनाबेल सदरलैंड, निकोला कैरी, एलिसा हिली, जेस जोनासन, सोफी मोलिनिक्स, मेगन शूट, जॉर्जिया वेरहैम और मॉली स्ट्रेनो।
https://www.youtube.com/watch?v=9wzV6Byd5Mk&feature=emb_title