स्पेशल डेस्क
लखनऊ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे राम मंदिर पहुंचकर रामलला की पूजा करेंगे। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे के साथ पत्नी और पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।
हालांकि कोरोना वायरस के चलते उद्धव ठाकरे केवल रामलला का दर्शन ही करेगे। दरअसल संजय राउत ने उद्धव ठाकरे के पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते उन्होंने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें : दंगे को लेकर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने क्या कहा
संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकर सरयू आरती में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम की एडवायजरी के बाद सरयू आरती व जनसभा का कार्यक्रम रद्द किया गया है। इतना ही नहीं इस वजह से उद्धव ठाकरे वहां पर कोई जनसभा नहीं करेगे।
यह भी पढ़ें : सांसदों के निलंबन पर हंगामा, कांग्रेस ने पूछा- किस आधार पर…
संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचने के लिए कहा था।
उद्धव के दौरे को लेकर हो रहे विरोध पर संजय राउत ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि वो बीते पांच दिनों से अयोध्या में है।
यह भी पढ़ें : ‘सीएए विरोधी नाटक राजद्रोह नहीं’
उन्होंने कहा कि मैं बीते पांच दिनों से अयोध्या में हूं। कहीं कोई विरोध नजर नहीं आ रहा है। कोई विरोध करना चाहता है तो वह उसकी भूमिका है। लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है। संत महंत भी राजनीतिक विरोध करने लगे हैं। अच्छी बात है उनमें जागरुकता आई है। कुल मिलाकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर राजनीति तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : दो से ज्यादा बच्चे हुए तो नहीं लड़ सकेंगे चुनाव!