जुबिली न्यूज़ डेस्क
यस बैंक को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर निशाना साधा है।
उन्होंने लिखा कि, Chronology समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुँचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बाँटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया।
Chronology समझिए: पहले गरीबों का खाता खुलवाया गया फिर उनका पैसा जमा करवाया गया, नोटबंदी में सबका पैसा बैंक पहुँचाया गया फिर वहां से निकालकर अमीर दोस्तों के साथ बाँटकर खाया गया फिर उन्हें फुर्र करवाया गया और जब लोग अपना पैसा निकालने बैंक गये तो YES की जगह NO का ठेंगा दिखाया गया| pic.twitter.com/e6v4IULUj3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 6, 2020
राहुल गाँधी बोले- मोदी के आइडिया ने इकॉनमी बर्बाद कर दी
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आइडिया ने भारत की इकॉनमी को बर्बाद कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘नो यस बैंक, मोदी और उनके विचारों ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है। #NoBank’
यह भी पढ़ें : MP: बीजेपी MLA संजय पाठक- मैं CM कमलनाथ से नहीं मिला, मेरे अपहरण की कोशिश की गई
वहीं पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि यह सरकार और रिजर्व बैंक की नाकामी है। पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, ‘भाजपा 6 साल से सत्ता में है, वित्तीय संस्थानों को नियंत्रित और विनियमित करने की उनकी क्षमता उजागर होती जा रही है। पहले पीएमसी बैंक, अब यस बैंक। क्या सरकार बिल्कुल भी चिंतित है? क्या वो अपनी जिम्मेदारी से बच सकता है? क्या लाइन में कोई तीसरा बैंक है?’
क्या है मामला
बता दें कि निजी क्षेत्र के यस बैंक इस समय नगदी की संकट के जूझ रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नकदी संकट से जूझ रहे यस बैंक (Yes Bank) से निकासी की सीमा तय कर दी है। RBI के इस आदेश के बाद अब ग्राहक 50 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें : क्या यस बैंक बचाने का बन गया है प्लान
RBI के अनुसार फिलहाल यह रोक 5 मार्च से 3 अप्रैल तक लगी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग करते हुए उसपर प्रशासक नियुक्त कर दिया है। RBI ने बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया भी लगा दी हैं।
यह भी पढ़ें : दंगे को लेकर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने क्या कहा