न्यूज डेस्क
दिल्ली हिंसा के मुद्दे को विपक्ष किसी भी हाल में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इसके कारण लगातार सोमवार से संसद की कार्यवाही ठीक तरह से चल नहीं पा रही है। आज भी इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा।
दूसरी ओर अब सरकार कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई की सदस्यता खत्म करने की मांग जोरशोर से उठा सकती है। सूत्रों का कहना है कि सांसदों के सस्पेंशन को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
वहीं गुरुवार को दुर्व्यवहार की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के सात सांसदों को निलंबित कर दिया था। माना जा रहा है कि कांग्रेस स्पीकर से मुलाकात करेगी और निलंबन रद्द करने की मांग करेगी।
Shri @RahulGandhi, Shri @GauravGogoiAsm & Congress MPs protest outside the parliament seeking HM’s resignation & accountability from the PM over Delhi Riots. #AmitShahIstifaDo pic.twitter.com/E8heAehcTI
— Congress (@INCIndia) March 6, 2020