Saturday - 2 November 2024 - 3:34 AM

OMG ! कुत्ता देगा वोट

स्पेशल डेस्क

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक शख्स का निवार्चन आयोन ने मतदाता पहचान पत्र बनाया था लेकिन उस पहचान पत्र में उसकी फोटो के बजाये कुत्ते की फोटो लगा दी है। सुनील करमाकर नामक शख्स ने बुधवार को बताया कि कुत्ते की तस्वीर के साथ निवार्चन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र जारी किया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?

नाराज रामनगर गांव के निवासी ने बताया कि उन्होंने अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार के लिए आवेदन किया था और इसके बाद उन्हें नया संशोधित कार्ड मिला लेकिन उसमें उनकी फोटो के बजाये कुत्ते की फोटा लगा मिली। सुनील करमाकर ने अपने साथ हुए इस मजाक पर कहा कि उन्हें कल वोटर आईडी कार्ड लेने के लिए लाल स्मृति स्कूल बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार के तारणहार बने दिग्विजय

उन्होंने आगे कहा कि जो आईडी कार्ड मुझे मिला फिर मैंने फोटो देखी। वहां के अधिकारी ने हस्ताक्षर किए और मुझे दे दिया, लेकिन उसने फोटो नहीं देखी। यह मेरी गरिमा के साथ खिलवाड़ है। इसके बाद उसने नाराज होकर बीडीओ कार्यालय दोबारा सुधार कराने के लिए कहेंगे।

ये भी पढ़े: योगी ने होली पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश

उधर खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) ने कहा है कि तस्वीर पहले ही सही हो चुकी है और कर्माकर को सही फोटो के साथ आईडी कार्ड मिलेगा। जानकारी के मुताबिक बीडीओ अधिकारी ने साफ कर दिया है कि यदि कोई गलती है, तो इसे ठीक कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से..!

जहां तक ??कुत्ते के फोटो का सवाल है, यह ऑनलाइन आवेदन भरते समय किसी व्यक्ति द्वारा किया गया हो सकता है। फोटो पहले ही सही कर दिया गया है। सही फोटो के साथ अंतिम आईडी कार्ड मिलेगा। कुल मिलाकर यह कोई पहला मौका नहीं है कि इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले भी कई मौकों पर इस तरह की गलती होती रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com