Tuesday - 29 October 2024 - 1:53 AM

ICC WT20 WC : बारिश ने पहुंचाया INDIA को फाइनल में

न्यूज डेस्क

महिला टी20 वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश की चलते ये मैच रद्द हो गया। इसके बाद ग्रुप चरण की अंक तालिका में टॉप पर रहने की वजह से इतिहास रचते हुए टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल में जगह बना ली है।

गौरतलब है कि ग्रुप ए की अंक तालिका में टीम इंडिया ने चार मैच जीतकर आठ पॉइंट हासिल किये थे जबकि इंग्लैंड ने तीन मैच जीतकर छह अंक।

बता दें कि पिछली बार हुए टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हराया था। रविवार 8 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

लेकिन बारिश के चलते दूसरा सेमीफाइनल भी रद्द होने की आशंका है। अगर ऐसा होता है तो फिर ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली साउथ अफ्रीका और भारत खिताब के लिए आमने-सामने होंगे।

इससे पहले भारत और इंग्लैंड का सेमी फाइनल मुकाबला देखने के लिए आए दर्शकों को निराश होना पड़ा। सुबह से हो रही बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हालांकि आईसीसी के नए नियम के अनुसार नतीजे के लिए कम से कम दस-दस ओवरों का मैच होना जरूरी ‌था, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से वो भी नहीं हो सका।

आईसीसी ने रिजर्व डे का अनुरोध ठुकराया

आईसीसी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस अनुरोध को ठुकरा दिया था, जिसमें उसने महिला टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखने का अनुरोध किया था। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में गुरुवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले थे।

पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से होना था, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

अगर फाइनल भी चढ़ा बारिश की भेट

वहीं महिला टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला रविवार 8 मार्च को मेलबर्न में खेला जाना है। हालांकि मेलबर्न में गुरूवार को भी बारिश की खबरें हैं, लेकिन ये काफी हल्की बारिश थी और रविवार को आसमान खुला रहने का अनुमान है। फ़िलहाल फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

अगर बारिश की वजह से रविवार को खेल नहीं हो पाता है तो फिर सोमवार को मैच खेला जाएगा। इसके बाद भी अगर सोमवार को भी मैच नहीं हो पता है तो फिर फाइनल में पहुंची दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

शेफाली वर्मा के बल्ले से निकल रहे रन

टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाज ओपनर शेफाली वर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में आक्रामक बल्लेबाजी की है। शेफाली ने चार मैचों 40.25 की औसत और 161 के असाधारण स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस : भारत में अब तक 29 मामले, सूरत में मिला संदिग्ध

शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29, बांग्लादेश के खिलाफ 39, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 और श्रीलंका के खिलाफ 47 रन की शानदार पारियां खेलीं हैं। इसी वजह से वह आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में भी शीर्ष पर पहुंच गईं हैं।

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष और पूजा वस्त्रकार।

ये भी पढ़े :  जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन के घर ईडी का छापा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com