न्यूज़ डेस्क
एविएशन कंपनी जेट एयरवेज पहले ही दीवालिया हो चुकी है। अब कंपनी के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल पर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, बीते देर रात ईडी की टीम ने अपनी नरेश गोयल को लेकर उनके घर पहुंची। इसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम जेट एयरवेज और नरेश गोयल के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) के तहत जांच कर रही है। जांच के दौरान अब ईडी की टीम ने नरेश गोयल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है।
ईडी जेट के 12 सालों के वित्तीय डील की जांच कर रही है। ईडी आज उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?
गौरतलब है कि ईडी ने उनकी पत्नी और बेटे से पहले भी दो-तीन बार पूछताछ कर चुकी है। इस पूरे मामले में ईडी 19 निजी फर्म से जुड़े संदिग्ध लेनदेन के मामले को देख रही है। इन फर्मों में से 14 भारत में मौजूद हैं जबकि 5 विदेश में हैं।
बता दें कि जेट एयरवेज नकदी संकट के बाद 17 अप्रैल से परिचालन से बाहर है। ईडी की टीम को जुलाई में जांच के दौरान कंपनी के फंड को इधर-उधर करने समेत व्यापक स्तर पर अनियमितता का पता चला था। जबकि फाउंडर नरेश गोयल ने मार्च में कंपनी के चेयरमैन का पद से इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ सरकार के तारणहार बने दिग्विजय