न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस ने भारत में भी धीरे-धीरे अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यहां भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अभी तक कोरोना के 29 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही अब गुजरात के सूरत में भी दो संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोरोना वायरस इस बार की होली को खराब करने वाला है। ऐसे में आने वाले त्योहार होली को लेकर भी लोग पहले से एहतियात बरत रहे हैं। कई नेताओं ने अभी से होली न खेलने और न ही मिलन समरोह में जाने का फैसला भी किया है।
हालांकि भारत में संक्रमित कुल 29 पॉजिटिव मामलों में तीन ठीक हो चुके हैं। जबकि बाकियों का इलाज जारी है। लेकिन कोरोना से लोगों में काफी खौफ देखने को मिल रहा है।
सरकार इस वायरस से निपटने की तैयारियां कर रही है। बीते दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब हैं, जहां पर कोरोना वायरस की जांच हो रही है, लेकिन अभी सरकार 19 लैब और बनाएगी।
ये भी पढ़े: 2021 में फिर चांद पर उतरने की तैयारी, लॉन्च होगा Chandrayan-3
इसके अलावा गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सभी लैंडपोर्ट में पड़ोसी देशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमों को भी लगाया गया हैं।
India is well prepared to prevent the spread of #COVID19india.
All landports under MHA have fully equipped medical teams present across States to screen all incoming passengers from neighboring countries.@MoHFW_INDIA
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) March 4, 2020
इन जगहों से आये मामले
सबसे पहले केरल से तीन मामले सामने आये थे जोकि अभी तक ठीक हो चुके हैं। इसके बाद दिल्ली में एक मामले की वजह से उसके छह जान-पहचान के लोग भी चपेट में आ गए। तेलंगाना में एक केस आया है। इसके अलावा इटली से आए करीब 17 लोग भी कोरोना वायरस से ग्रस्त पाए गए। इनमें एक भारतीय और 16 इटली के नागरिक हैं।
साथ ही एक ताजा मामला गुरुग्राम से आया है। ऐसे में अब भारत में 26 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इस बीच लखनऊ में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। बिना लाइसेंस की मांस की दुकानों को बंद करने के साथ ही एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
इसके अलावा भारत आने वाले सभी विदेशी नागरिक की जांच भी की जाएगी। इससे पहले केवल 12 देशों के लोगों की जांच की जा रही थी।
तो क्या होली होगी फीकी?
कोरोना वायरस के डर से रंगों के त्योहार होली पर हर्बल और ऑर्गेनिक कलर की डिमांड बढ़ गई है। जहां पहले 100 में से 50 लोग हर्बल और ऑर्गेनिक कलर मांगते थे, उनकी संख्या अब बढ़कर 80 हो गई है। इससे बचने के लिए राजस्थान पर्यटन विभाग ने सरकार के होली महोत्सव को कैंसल कर दिया है।
ये भी पढ़े: एमपी में ऑपरेशन कमल के षड्यंत्र की कथा
इस बात की जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दी उन्होंने कहा कि इस बार टूरिज्म विभाग होली फेस्टिवल नहीं कराएगा। साथ ही बाकी के होटलों को भी सूचित किया है कि इस तरह के आयोजन नहीं करें, जिसमें विदेशी टूरिस्ट शामिल हों।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में नहीं जाने का फैसला किया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है।
अभी तक इतने लोग चपेट में
गौरतलब है कि चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के कई देशों में कोहराम मचा रखा है। अभी तक दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 90 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसमें 2900 के करीब तो केवल चीन में ही हैं।
ये भी पढ़े: योगी ने होली पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश