Monday - 28 October 2024 - 7:31 PM

बर्थडे पार्टी का Coronavirus से क्या है कनेक्शन

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। चीन से निकला कोरोना वायरस का जिन्न अब पूरी दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है। चीन के आलावा दुनिया कई देशों में इसका असर दिखने को मिल रहा है। ईरान में इसका अच्छा-खासा कहर देखने को मिल रहा है।

दूसरी ओर भारत में भी कोरोना वायरस का खौफ साफ देखा जा सकता है। भारत में अब तक दिल्ली और तेलंगाना के बाद यूपी के नोएडा में भी कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। इस वजह से उत्तर प्रदेश में हड़कंप मच गया है। नोएडा में भी कोरोना वायरस का पता चलने के बाद से ही योगी सरकार सतर्क हो गई और सख्त कदम उठा रही है।

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर क्यों पहुंचा UNHRC

उधर नोएडा तक कैसे फैला कोरोना वायरस इसका खुलासा खुद गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) डॉ. अनुराग भार्गव और एसीएमओ डॉ. सुनील दोहर ने किया है। उनके अनुसार दिल्ली के कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स ने दिल्ली के हयात होटल में शुक्रवार को बर्थडे पार्टी रखी थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद वहीं से यह वारयस अन्य जगहों पर फैला है।

इस बारे में यूपी सरकार को भी अवगत कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इस शख्स के कोविड-19 से पीडि़त होने की पुष्टि हुई है। इस पुष्टि के बाद होटल की तरफ से भी बयान जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें :  शमर्नाक : 11 साल की बच्ची से किया रेप और हत्या कर पेड़ से लटकाया शव

नोएडा और आगरा में कोरोना वायरस के संदिग्ध मिलने से यूपी में अलर्ट घोषित किया गया है। इस वायरस से निपटने के लिए यूपी सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

यह भी पढ़ें : मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर एनसीपी ने क्या कहा

ज्ञात हो कि नोएडा में 3 और आगरा में 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि होने की बाते सामने आयी है, जिसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उन सभी को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया है। जहां सभी का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली दंगों पर ईरान ने क्या कहा

यूपी के सभी हवाई अड्डों और नेपाल सीमा पर कोरोना वायरस को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सरकार ने इस सिलसिले में एक हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 जारी किया है जिस पर लोग ऐसी किसी भी संदिग्ध के बारे में सूचना दे सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com