Friday - 25 October 2024 - 4:10 PM

दिल्ली हिंसा : पुलिसकर्मी पर तानी थी पिस्टल, UP से दबोचा गया शाहरुख

न्यूज डेस्क

पिछले दिनों दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में सीएए और एनआरसी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस प्रदर्शन में अब तक करीब 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आपको हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस पर लाल रंग की टी शर्ट पहने शख्स की गोली चलाने वाला युवक याद है न। जिसकी पहचान शाहरुख़ के रुप में हुई थी। उधर दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है। उधर जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को गिरफ्तार करने की सूचना यूपी पुलिस को नहीं दी है।

शाहरुख़ दिल्ली पुलिस पर गोली चलाने के बाद से फरार चल रहा था।

बताया जा रहा है कि दिल्ली में फायरिंग करने के बाद शाहरुख़ पहले पानीपत पहुंचा। इसके बाद वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में छिपता रहा। तलाश में जुटी हुई स्पेशल सेल को शाहरुख़ की कॉल डिटेल से इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी इस समय यूपी के बरेली में छिपा हुआ है। और उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि गोकुलपुरी में दो समूहों के बीच झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी। जोकि राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। रतन लाल एसीपी/गोकलपुरी के कार्यालय में तैनात थे। यहां वो वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रह रहे थे।

इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने कम से कम दो घरों में आग लगा दी। इसके बाद वहां तनाव और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने समूहों को शांत कराने के भी प्रयास किए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com