Saturday - 2 November 2024 - 7:40 PM

अब हवाई यात्रा में मिलेगी इंटरनेट की सुविधा

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। अब हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्री अपने मोबाइल, लैपटाप या फिर अन्य उपकरणों में वाई- फाई सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में सूचना जारी करके सभी एयरलाइन कंपनियों को इस बात की छूट दे दी है।

केंद्र सरकार के इस फैसले को जहाज यात्रियों के लिए होली से पहले यह एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब भारत के हवाई क्षेत्र में विमानन कंपनियां यात्रियों को वाई-फाई की सुविधा प्रदान कर सकती हैं।

ये भी पढ़े: नूतन ठाकुर थामेगी ‘AAP’ का दामन

ये भी पढ़े: जल्द निपटा लें जरूरी काम, मार्च में 13 दिन नहीं खुलेंगे BANK

उड़ान के दौरान जब फ्लाइट में मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्ट वॉच, ई-रीडर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फ्लाइट मोड पर होंगे तो विमान का पायलट यात्रियों के मनोरंजन के लिए उन्हें वाई- फाई की सुविधा उपलब्ध करा सकता है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा।

वैसे भी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथारिटी ऑफ इंडिया ने हवाई यात्रा के दौरान डाटा कनेक्टिविटी की सुविधा को पहले ही हरी झंडी दिखा चुका है। डाटा मिलने से यात्री व्हाट्सएप जैसे एप का इस्तेमाल फोन कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

विमानों में वाई- फाई सुविधा मुहैया कराने के लिए ह्यूजेज कम्युनिकेशन, टाटा टेलनेट और बीएसएनएल जैसी तीन बड़ी कंपनियों को लाइसेंस जारी किया गया है। अब इन कंपनियों को घरेलू ऑपरेटर्स और अंतरिक्ष विभाग के साथ करार करना होगा।

ये भी पढ़े: ‘सूर्यवंशी’ में एक साथ नजर आएंगे सिंबा और सिंघम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com