Saturday - 26 October 2024 - 4:49 PM

हिंसा की अफवाह फैलाने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क

राजधानी दिल्ली में सब कुछ सामान्य था। सब लोग अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हुए थे। फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसने एक बार फिर दिल्ली में हडकंप मचा दिया। दरअसल राजधानी में शाम होते ही दंगे की अफवाह फ़ैल गई। दिल्ली के कोने कोने में इस अफवाह को फैलने में जरा भी देर न लगी। इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गया।

इन अफवाहों की वजह से ओखला के बटला हाउस इलाके में ऐसा बताया जा रहा है कि एक इंसान की मौत हो गई है। हालांकि पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ले गई है। अफवाह फैलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में फैली अफवाह के पीछे इन्ही दोनों का हाथ था। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछतांछ कर रही है।

वहीं, इस अफवाह के बारे में पुलिस ने बताया कि दिल्ली में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। ये एक सिर्फ कोरी अफवाह हैं। दिल्ली के लोगों से अपील है कि वो इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने बताया कुछ लोगों को अफवाह फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अफवाह फैलाने और अभद्र भाषा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि रविवार रात को दिल्ली के कुछ इलाकों में उपद्रव की अफवाह फैली थी। इसकी वजह से आम लोगों में काफी दहशत फैल गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने संयम रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इन अफवाहों की वजह से दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों से तिलक नगर सहित सात मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com