न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिरोही का लंबी बीमारी की वजह से निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उन्होंनें दिल्ली के एक अस्पताल में अन्तिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र सिरोही को लीवर में बीमारी के चलते उनके परिजनों ने आठ फरवरी को दिल्ली के आईएलबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
परिजनों के अनुसार वो काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। बता दें कि वीरेंद्र सिरोही बुलंदशहर सदर से विधायक थे व पूर्व में कैबिनट मंत्री भी रहे चुके थे। उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 10 बजे तक बुलंदशहर पहुंचने की संभावना है। उनके निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री ने गहरा दुःख जताया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बुलंदशहर सदर से विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बुलंदशहर सदर से विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूं। उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
बुलंदशहर सदर से विधायक श्री वीरेंद्र सिंह सिरोही जी के निधन की खबर सुनकर व्यथित हूँ।
उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूँ कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2020
उन्होंने लिखा कि प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उनको अपने श्री चरणों मे स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने का संबल प्रदान करें।’ इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज उनके घर भी जाएंगे और परिजनों को सांत्वना देंगे।
ये बयान देकर आये थे सुर्ख़ियों में
गौरतलब है कि इस बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी विधायक ने काफी सुर्खियों बटोरी थी। दरअसल उन्होंने अपने स्वागत समारोह एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमने पुलिस को खुली छूट दे रखी है, गुंडे-बदमाशों की तोड़ दो टांग।